बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 16वां संस्करण 9 फरवरी से शुरू होने वाला है। आइए जानें कौन से वह 5 बल्लेबाज होंगे जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान टी-20 और वनडे फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, आगामी सीरीज में उनके फॉर्म का आगाज हो सकता है।
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में आगामी सीरीज में उनसे और बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद है।
चेतेश्वर पुजारा अपने बुरे फॉर्म से उबर चुके हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 37 पारियों में 54.08 के औसत और 5 शतक के साथ 1893 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेस का काफी सामना किया है तो रन बनाना उनके लिए काफी आसान होगा।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। हाल ही में उन्होंने BBL में शानदार फॉर्म दिखाया है। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर केवल 12 पारियों में 60 के औसत के साथ 3 शतकों की मदद से 660 रन बनाए हैं। वह भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान करने वाले हैं।
दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज होने के नाते, हर किसी की निगाहें मार्नस लाबुशेन पर टिकी होंगी। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 51.55 की औसत से 464 रन बनाए हैं और निश्चित रूप से वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत के लिए बड़ा खतरा हैं।