ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से अश्विन वापसी करने के लिए तैयार है।
अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते अश्विन को मौका मिला है।
अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
पिछले 10 वनडे मैचों में अश्विन ने 49 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं।
पिछले 10 वनडे में अश्विन का प्रदर्शन- 0/68, 1/53, 3/28. 1/47, 0/70, 0/54, 1/43, 0/60, 3/65, 0/63
पिछले 10 वनडे मैचों में अश्विन ने काफी ज्यादा हाई इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
चैपियंस ट्रॉफी 2017 के 10 मैचों में से 5 मैचों में अश्विन ने विकेट नहीं लिए थे।
विराट की नकल उतार रहा था यह खिलाड़ी, फिर कोहली ने भी... देखें Video
Learn more