अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम ने पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इस बीच, अफगानिस्तान टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक एमिरेट के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने क्रिकेट पर धीरे-धीरे बैन लगाने की घोषणा की है।
तालिबान सरकार ने पहले ही महिलाओं को कोई भी खेल खेलने से रोक दिया है।
राशिद खान, नबी और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी देश के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए भी शानदार खेल दिखा रहे हैं।
अफगानिस्तान में क्रिकेट पर बैन लगता है तो इससे खिलाड़ियों को तगड़ा नुकसान पहुंचेगा।