1. रोहित शर्मा (कप्तान) 

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन कप्तानी के साथ ओपनिंग करते हुए भी नजर आएंगे। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में अच्छा करना है तो रोहित को टाॅप ऑर्डर में रन बनाने होंगे।

2. केएल राहुल 

45 टेस्ट मैच में 2604 रन बनाने वाले केएल राहुल भी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों सकते हैं। टाॅप ऑर्डर में रोहित के साथ-साथ केएल राहुल पर भी काफी अहम जिम्मेदारी होगी।

3. चेतेश्वर पुजारा 

टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने टेस्ट में 54.08 की औसत से 1893 रन बनाए हैं।

4. विराट कोहली

विराट कोहली के बिना फिलहाल टीम इंडिया की किसी भी फाॅर्मेट में प्लेइंग इलेवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कोहली बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

5. श्रेयस अय्यर

साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर भी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चयन फिटनेस पर निर्भर रहेगा।

6. केएस भरत 

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएस भरत को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

7. अक्षर पटेल 

रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में मिले मौकों को अक्षर पटेल ने दोनों हाथों से लपका है। पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

8. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की भी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह एक दम पक्की नजर आ रही है। बता दें कि अश्विन ने 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट निकाले हैं, साथ ही बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

9. कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस वजह से कुलदीप को बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग में जगह मिलती हुई नजर आ रही है। बता दें कि कुलदीप ने 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट निकाले हैं।

10. मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 60 टेस्ट मैचों में शमी ने 216 विकेट अपने नाम किए हैं।

11. मोहम्मद सिराज

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सिराज भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उमेश यादव के टीम में होने के बावजूद सिराज को वरीयता दी जा सकती है।