कोच ने पकड़ लिया था सहवाग का कॉलर, गुस्से से आगबबूला हुए वीरू और फिर.....

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

 खराब शॉट सलेक्शन के चलते सहवाग लगातार विकेट गंवा रहे थे कोच जॉन राइट ने उन्हें चेतावनी भी दी थी, लेकिन फिर भी वीरू ने रवैया नहीं बदला। 

सहवाग के रवैये से परेशान होकर 2000 में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान जॉन राइट ने ड्रेसिंग रूम में वीरू का कॉलर पकड़ लिया था और उन्हें धक्का भी दिया था। 

कोच की हरकत से सहवाग काफी ज्यादा आगबबूला हो गए थे। 

आखिर में कोच जॉन राइट को फिर सहवाग से माफी मांगनी पड़ी थी। 

2020 से भारत के लिए सर्वाधिक रन

बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-