IPL 2023 के 5 उभरते युवा खिलाड़ी जिन्हें जल्द ही मिलेगा टीम इंडिया में मौका

5. रिंकू सिंह आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 151.12 के स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह 337 रन बना चुके हैं। रिंकू सिंह टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका के लिए दावा ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। 

4. यशस्वी जायसवाल आईपीएल के मौजूदा सीजन में 477 रन बनाकर यश्सवी ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर है। यश्सवी के रूप में भारत को ताबड़तोड़ ओपनर मिल चुका है। 

3. तुषार देशपांडे आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक तुषार देशपांडे 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। तुषार के रूप में टीम इंडिया का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है।

2. जितेश शर्मा जितेश शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 239 रन बना चुके हैं। जितेश शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं। 

1. तिलक वर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में तिलक वर्मा 158 की स्ट्राइक रेट से अब तक 274 रन बना चुके हैं। जल्द ही तिलक टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। 

वो तीन मौके जब आईपीएल सितारों ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ मैच जीता