भारत को मिला दूसरा सुरेश रैना..! अब तो ICC ट्रॉफी है पक्की

West Indies के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत को 3-2 से हार झेलनी पड़ी। 

इस दौरे में भारत को एक ऐसे शानदार खिलाड़ी की सौगात हुई है जो आगे  ICC ट्रॉफी जीतवा सकता है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं Tilak Verma है। 

Tilak Verma ने सीरीज में 173 रन बनाए और एक विकेट अपने नाम किया है। 

Tilak Verma गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में ही शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए। 

Tilak Verma के रूप में भारत का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है। 

Virat Kohli ने अपने फैन से किया बड़ा वादा, Video Viral