युवा खिलाड़ियों को काफी डरा रखा है रोहित शर्मा ने...

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इशान किशन शुभमन को सलाह दे रहे हैं।

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान रोहित शर्मा से कुछ पूछने के लिए शुभमन रोहित भाई.. चिल्ला रहे थे।

लेकिन तभी इशान ने शुभमन को कहा, अरे मत कर नहीं तो रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को..

इशान किशन की बात सुनकर शुभमन गिल ने कहा, चलो ठीक है....

 एक बात तो साफ है कि रोहित शर्मा को लेकर खिलाड़ियों के बीच खौफ जरूर है।

डेब्यू में शतक जड़ते ही इस खिलाड़ी के बड़े दुश्मन बन गए यशस्वी जायसवाल