IPL 2024 से पहले गौतम को लेकर LSG ने गंभीर बयान किया जारी

गौतम गंभीर पिछले दो सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर के रूप में नियुक्त है। 

ऐसी खबरें आई थी कि LSG के रणनीतिक सलाहकार MSK Prasad के चलते गौतम फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। 

गौतम गंभीर के KKR के साथ जुड़ने की खबर भी सामने आई थी। 

LSG ने बयान जारी करते हुए कह दिया है कि गौतम गंभीर मेंटोर के रूप में अगले सीजन टीम का हिस्सा रहेंगे। 

LSG का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है लेकिन टीम दो सालों में अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

Breaking News: बारिश के बावजूद भी होगा IND vs PAK मैच, ACC का बड़ा प्लान