इंग्लैंड को धूल चटाने वाले रचिन रवींद्र की खूबसूरत 'Girlfriend' मिलिए

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी से रचिन रवींद्र खूब चर्चा में हैं। 

आज बात रचिन रवींद्र के रिकॉर्ड्स की नहीं उनकी गर्लफ्रेंड की करेंगे-

रचिन रवींद्र प्रीमिला मोरार को डेट कर रहे हैं, जो फैशन डिजाइनर है। 

प्रीमिला मोरार ऑकलैंड से हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के मैसी यूनिवर्सटी से पढ़ाई की है। 

फैशन वर्ल्ड में प्रीमिला का काफी नाम है। 

प्रीमिला को क्रिकेट पसंद नहीं था लेकिन रचिन रवींद्र के कारण वह क्रिकेट को पसंद करने लगी। 

प्रीमिला सोशल मीडिया पर रचिन के साथ तस्वीरें साझा करती रहती है। 

ODI World Cup के इतिहास की टॉप-10 सबसे बड़ी साझेदारियां