Riyan Parag ने इन लोगों से लिया पंगा, बर्बाद हो सकता है करियर!

Deodhar Trophy 2023 में Riyan Parag ने 354 रन और 11 विकेट अपने नाम किया। 

ताबड़तोड़ प्रदर्शन से Riyan Parag ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। 

Riyan Parag ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया है जिससे वह मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

Riyan Parag ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि, वो ये पचा नहीं पा रहे हैं कि मैं बड़े स्तर पर खेलता हूं। 

साथ ही Riyan Parag का कहना है कि, मैं फील्ड पर जो भी करता हूं उन्हें हर चीज से दिक्कत है। 

फैंस ने कहा, Problem ये हैं कि तू सबसे बड़ी Problem है। वहीं एक ने लिखा, तुम मान लो कि सबसे बड़े चू** हो

Riyan अकसर अपने बयान से निशाने में रहते हैं इस बयान से उन्होंने फैंस से और ज्यादा दुश्मनी कर ली है। 

यह शख्स बदलेगा RCB की फूटी किस्मत, कुछ ऐसा है कोचिंग रिकॉर्ड