'Golden Bat' जीतने के लिए शिखर धवन ने किया था ऐसा       टोटका

शिखर धवन ने 12 सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है। 

इंटरनेशनल करियर के दौरान वह कई बार चोटिल भी हुए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी शिखर के लिए सबसे ज्यादा खास रही है। 

धवन ने 2013 और 2017 में सर्वाधिक रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था। 

बता दें, गोल्डन बैट जीतने के लिए शिखर ने एक टोटका किया था। 

शिखर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया था कि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका हाथ टूटा हुआ था और वह कमबैक कर रहे थे। 

जब वह चोटिल थे तब उन्होंने लिखा था वह गोल्डन बैट जीतेंगे और वह सच हो गया। 

शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, इस मामले में कोहली से भी आगे