5. अमित मिश्रा

टीम इंडिया के गेंदबाज अमित मिश्रा 40 साल के हैं और काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। 

4. पीयूष चावला  

पीयूष चावला साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चावला आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, लंबे समय से टीम से दूर रहने के बाद वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

3. करुण नायर 

करुण नायर ने साल 2016 में तिहरा शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा न रह पाने पर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 

2. केदार जाधव 

केदार जाधव टीम में अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी योगदान देते रहे, लेकिन वह पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए, ऐसा माना जा रहा है कि यह साल केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर का आखिरी साल हो सकता है।

1. दिनेश कार्तिक 

दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उनका करियर काफी लंबा रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह साल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो सकता है।