भारतीय टीम के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 31 जनवरी, 2019 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था।  उसके बाद उसने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। 

यह बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, वह केवल 23 साल के हैं। इस उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने कई रिकार्ड तोड़े हैं, और विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है। आइए देखें शुभमन गिल के वह रिकॉर्ड्स जो उन्होंने मात्र 23 साल में ही हासिल किए हैं।  

U19 वर्ल्ड कप में शतक

शुभमन गिल ने साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 102 रन की शतकीय पारी खेली थी। 

U19 वर्ल्ड कप जीता

भारत ने साल 2018 में चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। जिसमें शुभमन गिल का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने 5 मैचों में 372 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता 

26 दिसंबर 2020 को शुभमन गिल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था। भारत ने वह सीरीज 2-1 के अंतर से जीता था।  

आईपीएल जीता 

साल 2022 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस टीम के लिए खेला था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने टीम का पहला आईपीएल सीजन जीतकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो विराट कोहली अब तक नहीं कर पाए।

 टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक

शुभमन गिल ने बस 23 साल की उम्र में ही  भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए शतक लगाया है।

दोहरा शतक

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे तेज और सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों में 208 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।