पूरे वनडे करियर में कभी शतक नहीं लगा पाए ये धुरंधर बल्लेबाज

हीथ स्ट्रीक- हीथ स्ट्रीक ने बिना शतक लगाए वनडे में 2843 रन बनाए हैं। 

मुदस्सर नजर- पाकिस्तान के खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने बिना शतक के 2653 रन बनाए हैं। 

चामू चिभाभा- जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने 2474 रन बनाए हैं। 

एंड्रयू जोन्स- एंड्रयू जोन्स ने बिना शतक के 2784 रन बनाए हैं। 

ग्राहम थोर्प- ग्राहम थोर्प ने बिना शतक के 2380 रन बनाए हैं। 

मोईन खान- पाकिस्तान के खिलाड़ी मोईन खान ने 3226 रन बनाए हैं। 

वसीम अकरम- वसीम अकरम ने बिना शतक के 3717 रन बनाए हैं। 

मिस्बाह उल हक- मिस्बाह उल हक ने बिना शतक के 5112 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजाृ रवींद्र जडेजा ने करियर में बिना शतक लगाए अब तक 2636 रन बनाए हैं। 

वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे