विराट कोहली को रास आता है कोलंबो का मैदान, यहां लगाते हैं सिर्फ शतक
एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122* रनों की पारी खेली।
इंटरनेशनल करियर में यह विराट कोहली का 77वां शतक है।
कोलंबो के मैदान में कोहली ने इस मैच से पहले पिछले तीन मुकाबलों में शतक जड़ा है-
3. 128* रन (119 गेंद)
2. 131 रन (96 गेंद)
1. 110* रन (116 गेंद)
विराट कोहली को इन 2 गेंदबाजों के साथ 'WAR' है बेहद पसंद..!
Learn more