क्रिकेट छोड़ गेम की दुनिया में एंट्री, खरीदी BGMI/PUBG की ये टीम

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं हैं।

टीम से बाहर चल रहे चहल ने अब अपने करियर में शायद बदलाव करने का सोचा है।

चहल हाल ही में BGMI/PUBG की TEAM SOUL के बूटकैंप में नजर आए थे।

इस मुलाकत के बाद अफवाहें हैं की चहल BGMI की टीम खरीद रहे हैं और वह शायद अब IPL में ही हिस्सा लेंगे।

TEAM SOUL भारत की नंबर PUBG/BGMI टीम है।

चहल को Team Soul के मेंबर्स के साथ कई बार खेलते देखा गया है।

Yesha Sagar की हॉटनेस देख शादीशुदा कोहली का डोला मन; देखें Photos