IPL 2022 के सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर अपनी टीम की वापसी पर ऑलराउंडर टिम डेविड का आया बड़ा बयान

टिम डेविड ने इस दौरान IPL इतिहास की 5 बार विजेता टीम के साथ अपने खेलने के अनुभव को भी साझा किया।

Advertisement

Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन अभी तक कुछ टीमों के लिए बेहद ही खराब कहा जा सकता है, जिसमें 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम भी शामिल है। जिनको सीजन के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद सभी को भरोसा को है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस सीजन में जल्द ही वापसी करेगी।

Advertisement
Advertisement

IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे ऑलराउंडर टिम डेविड ने अभी तक टीम के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम मैनेजमैंट सभी का पूरा समर्थन मिल रहा है, जिससे उनके लिए चीजें काफी आसान हो गई हैं। टिम डेविड को फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए में मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था।

बता दें कि टिम डेविड IPL इतिहास में खेलने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं, जिनको साल 2021 के IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने साथ जोड़ा था।

रोहित शर्मा काफी मजाकिया कप्तान हैं

मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में टिम डेविड ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, वह काफी मजाकिया कप्तान हैं, मैने अभी तक उनके साथ सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले हैं। मुझे भरोसा है कि हम जल्द ही इस सीजन में बेहतर खेल दिखाना शुरू करेंगे जिससे टूर्नामेंट में वापसी करने में कामयाब हो पायेंगे।

वहीं टीम के कोच महेला जयवर्धने को लेकर टिम डेविड ने कहा कि, वह काफी शानदार हैं, उन्हें पता है कि भारतीय हालात में किस तरह से अपने खेल को लेकर बदलाव करना चाहिए। इसके अलावा में अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीख रहा हूं, जिससे मैच के दौरान और बेहतर तरीके से खुद को साबित कर पाऊं।

अभी तक टिम डेविड ने अपने टी-20 करियर में 47.67 के औसत से कुल 429 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 157.72 का रहा है। इसके अलावा उन्हें विभिन्न फ्रेंचाइजियों के साथ खेलने का अनुभव भी हासिल है। मुंबई इंडियंस की टीम को IPL 2022 सीजन में अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 अप्रैल को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, पुणे में खेलना है।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

Advertisement