बेन स्टोक्स का ये ओवर कॉन्फिडेंस कहीं इंग्लिश टीम पर भारी न पड़ जाए!

2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है।

Advertisement

Ben Stokes and Brendon McCullum (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारत को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम एक उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय टीम के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ खेलेगी जिस मानसिकता के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज में खेला था।

Advertisement
Advertisement

स्टोक्स ने ये बयान विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड की सात विकेट से जीत के बाद दिया है, यह मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला गया था। जीत के साथ ही, इंग्लैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पिछले दो टेस्ट में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दी टीम इंडिया को चेतवानी

तीसरे मैच के बाद बेन स्टोक्स ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि, “विपक्ष चाहे कोई भी हो, हम अभी भी वही मानसिकता रखने जा रहे हैं। जाहिर है, यह सीरीज पूरी तरह से अलग होगी। अलग खिलाड़ी होंगे, उनकी रणनीति अलग होगी। लेकिन हम उन सब चीजों को ध्यान में न रखते हुए सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।”

आपको बता दें कि, पिछले साल भारत के खिलाफ खेलने वाली टीम के सिर्फ चार सदस्य इंग्लैंड की टीम में अभी उपलब्ध हैं। ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन ही पिछली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेले थे। इस बार इंग्लिश टीम पूरी तरह से नई है। ऐसे में टीम इंडिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए तब नहीं खेले थे।

रेड-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के भाग्य को पुनर्जीवित करने के लिए, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स को टेस्ट फॉर्मेट में अपना नया कप्तान नामित किया और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट कोच के रूप में शामिल किया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से इंग्लैंड को काफी फायदा हुआ। इंग्लिश टीम जनवरी 2021 के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने में सफल रही है।

Advertisement