जिम्बाब्वे के इन दो क्रिकेटरों पर लगा चार महीने का बैन, मनोरंजक ड्रग्स का उपयोग करते हुए पाए गए- रिपोर्ट्स

बैन के अलावा बोर्ड ने मैच फीस का भी जुर्माना भी लगाया है।

Advertisement

Wesley Madhevere and Brandon Mavuta (Image Credit- Twitter X)

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने हाल में ही अपने दो क्रिकेटरों वीज्ली मधेवीरे (Wesley Madhevere) और ब्रेंडन मावुटा (Brandon Mavuta) पर चार महीने का बैन लगाया है। तो वहीं इसके पीछे मनोरंजक ड्रग्स के उपयोग को बड़ी वजह बताया जा रहा है। साथ ही बता दें दोनों क्रिकेटर्स का पिछले साल दिसंबर में एंटी डोप टेस्ट हुआ था, जिसमें वह फेल साबित हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेबज की रिपोर्ट्स की माने तो दोनों खिलाड़ियों को कुछ दिन पहले सुनवाई होने के बाद, आज 25 जनवरी, गुरूवार को सजा सुनाई गई है। साथ ही इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों ही क्रिकेटरों पर जनवरी 2024 से खेले गए सभी मैचों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

तो वहीं इस मसले को लेकर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने क्रिकबज के अनुसार कहा- जिम्बाब्वे क्रिकेट नशीली दवाओं और नशीली दवाओं के इस्तेमाल पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाता है। खिलाड़ियों में अनुशासनात्मक कार्यवाई के दौरान बोर्ड ने पाया कि नशीला दवाओं का सेवन एक गंभीर अपराध है। दोनों खिलाड़ियों ने इसका उल्लंघन कर क्रिकेट संगठन और खेल को बदनाम किया है।

Wesley Madhevere और Brandon Mavuta के बारे में जानकारी

तो वहीं आपको बैन हुए दोनों क्रिकेटरों के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो Madhevere ने खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 मैच में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 705 रन वनडे क्रिकेट में बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 72 रन रहा। जबकि टी20 में उन्होंने 20.94 की औसत और 118.97 के स्ट्राइकर रेट से कुल 1047 रन बनाए हैं।

तो वहीं Mavuta के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 26 इंटरनेशनल विकेट लेने के अलावा 1 अर्धशतक भी लगाया है।

Advertisement