ये तो कमाल हो गया! बंगाल के खेल मंत्री को मिली रणजी टीम में जगह

मनोज तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ बंगाल विधानसभा चुनाव जीता था 2021 में

Advertisement

Manoj Tiwary. (Photo Source: Twitter)West Bengal sports minister Manoj Tiwary named in the state squad

भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट यानी की रणजी ट्रॉफी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, हर राज्य इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारता है। साथ ही रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के बदौलत कई खिलाड़ी टीम इंडिया में भी जगह बनाते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही निकलकर सामने आया है। जहां बंगाल ने भी रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में एक हैरान कर देने वाला नाम भी सामने आया है।

Advertisement
Advertisement

अब तो मंत्री जी भी रणजी ट्रॉफी खेलेंगे

भारत में होने वाली रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट की सबसे अहम और मजबूत ट्रॉफी है, इस टूर्नामेंट से आने वाले कल के खिलाड़ी मिलते हैं जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करते हैं। लेकिन आप के मन में सवाल होगा कि, आखिरी क्यों इस बार बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम की चर्चा ज्यादा हो रही है। दरअसल, इस बार टीम में एक खास खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जो खिलाड़ी होने के साथ-साथ बंगाल सरकार में मंत्री भी है।

*मनोज तिवारी को मिली बंगाल की रणजी टीम में जगह।
*मनोज तिवारी क्रिकेट होने के साथ-साथ बंगाल के खेल मंत्री भी हैं।
* विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तिवारी बना ली थी क्रिकेट से दूरी।
*मनोज तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ बंगाल विधानसभा चुनाव जीता था 2021 में।

टीम को लेकर किया गया एक ट्वीट

रणजी ट्रॉफी के लिए पश्चिम बंगाल टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजूमदार, अभिषेक रमन, सुदीप घरामी, अभिषेक दास, ऋत्विक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, सायन शेखर मंडल, आकाश दीप, ईशान पोरेल , मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, साकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, नीलकंठ दास और करण लाल

कड़े बायो-बबल में होगा टूर्नामेंट

वहीं कुछ समय पहले ही बंगाल की टीम में कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसमें कई खिलाड़ी का नाम शामिल था। वहीं इस बार भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए BCCI रणजी ट्रॉफी का आयोजन कड़े बायो बबल में ही कराएगी।

Advertisement