ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम में शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है।

Advertisement

Kieron Pollard of West Indies. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की इस टीम में श्रीलंका के खिलाफ हुई इससे पहले वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले खिलाड़ी शेल्डन कोट्रेल, रोस्टन चेज और शिमरन हेटमायर की टीम में वापसी हुई है।

Advertisement
Advertisement

वहीं श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा रहने वाले केविन सिंकलेयर और काएल मायेर्स टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके। सिंकलेयर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीड में जरूर अपने प्रदर्शन से जरूर प्रभावित किया था। वहीं दूसरी तरफ मायेर्स अब टी-20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले 24 साल के तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को इस सीरीज में भी मौका दिया गया है। टीम का चयन करने के बाद मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने उम्मीद जताई की टीम श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में मिली जीत की लय को बरकार रख पाएगी।

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा कि इस टीम का श्रीलंंका के खिलाफ मिली जीत के बाद आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है। घरेलू हालात का लाभ हमें जरूर मिलेगा और मुझे उम्मीद है टीम सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी।

यहां देखिए वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज के लिए टीम

कायरन पोलार्ड (कप्तान), साई होप (उपकप्तान), फेबियन एलन, डारेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड।

20 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होगी, जिसमें सीरीज के सभी मैच बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड सुपर लीग का भी हिस्सा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम अंकतालिका में दूसरे तो वेस्टइंडीज 8वें पायदान पर मौजूद है।

Advertisement