टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिच कैरियाह और रेमन रीफर को जगह दी है।

Advertisement

West Indies Cricket Team (Image Source: Getty Images)

अब तक दो बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विंडीज़ की टीम अब तक एकमात्र ऐसी टीम है जिसने दो बार इस टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है और इस बार उनकी नजरें तीसरी खिताब जीतने पर होंगी।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड कप के लिए कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस जिन्होंने पिछली बार वेस्टइंडीज के लिए 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था, उनकी इस टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिक कैरियाह और रेमन रीफर को जगह दी है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन संभालेंगे। वहीं, रोवमन पॉवेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा ऑलराउंडर फैबियन एलेन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

हमने टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों दोनों को चुना है- डेसमंड हेन्स

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने टीम की घोषणा करते हुए कहा- हमने टीम चुनते वक्त युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में हमने कैरेबियन प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा। हम उन खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं जो बहुत  लीग में अच्छा खेल रहे हैं।

आगामी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। टीम का अभियान 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जब वे टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए स्कॉटलैंड से भिड़ेंगे। इसके बाद विंडीज़ 19 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और फिर 21 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

Advertisement