वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इस धाकड़ गेंदबाज ने की वापसी

यह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आइसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी।

Advertisement

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के चयन पैनल ने भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें कायरन पोलार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे।

Advertisement
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज 3 वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी 2022 से अहमदाबाद में शुरू होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। वहीं तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जायेंगे।

विंडीज की घोषित भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच, मध्यक्रम के बल्लेबाज नकरमाह बोनर और सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की वापसी हुई है। रोच ने अब तक 92 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 124 विकेट लिए हैं। वहीं बोनर ने पिछले साल बांग्लादेश में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक तीन मैच खेल चुके हैं, जबकि किंग ने अब तक इस फॉर्मेट में चार वनडे मैच खेले हैं।

वेस्टइंडीज शुरू कर रहा है वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी

वनडे सीरीजी के लिए टीम का ऐलान करने के साथ क्रिकेट वेस्टइंडीज की आधिकारिक वेबसाइट पर चयनकर्ता डेसमंड हेन्स के छपे बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, “केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और हमारा मानना है कि हमें शुरुआती विकेट लेने के लिए गेंदबाजों की जरूरत है और केमार पांच की इकॉनमी रेट के साथ, निश्चित रूप से खेलने के लिए काफी अच्छा है। पिछले कुछ वर्षों में, नकरमाह बोनर ने काफी अच्छा किया हैं और हमारा मानना ​​है कि उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।”

बता दें, यह आगामी वनडे सीरीज आइसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी और वेस्टइंडीज के पास आइसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आटोमेटिक क्वालिफिकेशन के लिए अंक हासिल करने का अवसर होगा।

डेसमंड ने आगे कहा, “हम आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। हम एक ऐसे मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं, जहां हमारे पास कई खिलाड़ी हों जो टीम में पोजीशन के लिए लड़ रहे हों। हम उन खिलाड़ियों के पूल का विस्तार करना चाहते हैं जिन्हें हमें चुनना है। हमने जो टीम चुनी है वह बहुत अच्छी टीम है और हम इस दौरे को 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिस्से के रूप में देख रहे हैं।”

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), केमार रोच, नकरमाह बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर

Advertisement