वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में फ्री हिट पर की 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

Advertisement

Kieron Pollard. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई को खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। दूसरे मैच में विंडीज टीम ने पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ को मजबूत रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वह 187 के स्कोर पर सिमट गए।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 16वें ओवर के दौरान एक अजीब घटना फैंस देखने को मिली। वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज हुसैन ने एक नो-बॉल फेंक दी। जिसके बाद नियम के अनुसार खिलाड़ियों का छोर ना बदलने की वजह से फ्री हिट पर फील्डिंग को बदला नहीं जा सकता। लेकिन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड जो शॉर्ट लेग पर थे वह अपनी पोजीशन बदलना चाहते थे।

पोलार्ड ने हुसैन की अगली गेंद पर अपनी जगह पर फील्डिंग ना करते हुए मैदान के बाहर चले गए और इस कारण फ्री हिट पर वेस्टइंडीज की टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग की। यह खबर जैसे ही फैंस के बीच वायरल हुई ट्विटर पर काफी तेजी से इसको लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है, इससे पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में ऐसा ही करते हुए बाउंड्री के बाहर हेलमेट पहनकर खड़े हो गए थे।

वेस्टइंडीज ने की सीरीज में वापसी

बात की जाए दूसरे वनडे मैच को लेकर तो इसमें पहले वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 3-3 विकेट हासिल किए। दोनों ने मिलकर लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखते हुए उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

वहीं बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और जेशन होल्डर ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisement