इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए वेस्टइंडीज के केविन सिंक्लेयर, इस बेहतरीन खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए वेस्टइंडीज के केविन सिंक्लेयर, इस बेहतरीन खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हुई वापसी

केविन सिंक्लेयर की जगह वेस्टइंडीज टीम की ओर से गुदाकेश मोती को तीसरे टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा।

Kevin Sinclair. (Image Source: Getty Images)
Kevin Sinclair. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन स्पिनर केविन सिंक्लेयर चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें, नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान मार्क वुड की एक तेज गति की गेंद केविन सिंक्लेयर की कलाई पर लगी और यही वजह है की वो 26 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भाग नहीं लेंगे।

केविन सिंक्लेयर की जगह वेस्टइंडीज टीम की ओर से गुदाकेश मोती को तीसरे टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा। केविन सिंक्लेयर की बात की जाए तो उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में काफी परेशान किया है। यही नहीं गेंदबाजी से भी यह शानदार स्पिनर अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है।

टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अभी तक इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मैच जीते हैं। बता दें, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच को अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी थी। अब मेजबान तीसरे टेस्ट को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगा।

शमार जोसेफ का तीसरे टेस्ट में खेलना है मुश्किल

वेस्टइंडीज के बेहतरीन तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उन्हें बुखार है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि तीसरे टेस्ट में उनकी जगह तेज गेंदबाज अखीम जॉर्डन को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

जॉर्डन वेस्टइंडीज टीम का भाग नहीं थे लेकिन Jeremiah Louis के तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। जॉर्डन ने वेस्टइंडीज टीम की ओर से दो वनडे मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने अभी तक टीम की ओर से टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। फर्स्ट क्लास में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अखीम जॉर्डन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 मुकाबलों में 24.10 के औसत से 67 विकेट झटके हैं।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-