वेस्टइंडीज A के खिलाड़ियों ने खुद अपना सामान रखा ट्रक पर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

5 मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज A टीम नेपाल पहुंच गई है।

Advertisement

Westindies A Team (Pic Source-X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत इसी साल जून महीने में हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज A टीम नेपाल में मेजबान के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।

Advertisement
Advertisement

इस 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज A टीम नेपाल पहुंच गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वेस्टइंडीज A टीम के खिलाड़ी अपने सामान को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर एक छोटे से ट्रक पर खुद रख रहे हैं। अपने-अपने सामान को रखने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस पर बैठे और एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गए।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने बस के अलावा किसी ट्रक या गाड़ी में अपना सामान खुद रखा है। हालांकि इसके बावजूद नेपाल की व्यवस्था को लेकर तमाम लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं।

यह रही वीडियो:

बता दें, वेस्टइंडीज A की कप्तानी रोस्टन चेज कर रहे हैं जबकि टीम का उपकप्तान Alick Athanaze को बनाया गया है। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो नेपाल के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। भले ही टीम के पास आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, Rovman Powell जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है लेकिन युवा खिलाड़ी आगामी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

यह पांचो टी20 मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर में खेले जाएंगे। पांच में से चार मैच लगातार चार दिनों तक खेले जाएंगे। नेपाल टीम भी इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। उन्होंने पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वेस्टइंडीज A के खिलाफ भी वो अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

Advertisement