वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से धुला - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से धुला

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 3 जुलाई को खेला जाएगा।

West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
West Indies. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

डोमिनिका में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच लगातार बारिश के कारण धुल गया। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी निराश रहा था। इसके बाद सभी फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन इसके लिए उनकी टीम को दूसरे T20I का इंतजार करना होगा। वेस्टइंडीज को मौसम की मार झेलनी पड़ी क्योंकि इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश की शुरुआत बाद खराब रही, पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरियार आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज शाकिब-अल-हसन शानदार फॉर्म में दिखे और पावरप्ले में उनकी टीम ने 45 रन बनाए। लेकिन उसके बाद शाकिब 15 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए और बांग्लादेश की टीम मुश्किल में फंसती हुई दिखी।

उस झटके से बांग्लादेशी टीम कभी उबर ही नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। नूरुल हसन के एक छोटी पारी के बदौलत बांग्लादेश जैसे तैसे 100 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। लेकिन जैसे ही विकेटकीपर-बल्लेबाज आउट हुए, उसके बाद बारिश ने खलल डाला। बारिश के आने तक बांग्लादेश 13 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 103 रन बना चुका था।

जारी है बांग्लादेश के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

T20I सीरीज से पहले दो टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को बुरी तरीके से हराया और श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया। बांग्लादेशी बल्लेबाज कैरेबियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण, विशेष रूप से केमार रोच के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे और उनकी टीम अपने चार पारियों में एक बार भी 250 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी।

बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर  बल्लेबाजों को आगामी मुकाबलों में निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज चाहेगी की वो टेस्ट सीरीज की तरह टी-20 सीरीज को भी अपने नाम करे। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 3 जुलाई को खेला जाएगा।

close whatsapp