वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की करेंगे मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया करेगा।

Advertisement

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है और इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया करेगा। इस टेस्ट का वेन्यू पर्थ होगा जहां अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है जबकि क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। दरअसल जनवरी के अंतिम तीन हफ्तों के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और इसी वजह से क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया को यह अनुबंध नहीं दिया गया है।

दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा सकता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में आयोजित होगा जबकि पांचवा और अंतिम टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अभी शेड्यूल रिलीज नहीं किया गया है।

watoday.com.au के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘बिग बैश लीग और महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल के बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस शेड्यूल को रिलीज करेगा। अभी टेस्ट सीरीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।’

भारत को करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

बता दें, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पर्थ में काफी अच्छा रहा है। यहां बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि तेज गेंदबाज यहां काफी अच्छी गेंदबाजी करते है। भारत और इंग्लैंड को अगले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा और देखना यह होगा कि यहां दोनों टीमों में कौन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है?

Advertisement