पर्थ में आंद्रे रसेल और रदरफोर्ड का बल्ला जमकर बोला, वेस्टइंडीज ने जीता तीसरा टी20 लेकिन सीरीज नहीं कर पाए अपने नाम

तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

AUS vs WI (Pic Source-Twitter)

आज यानी 13 फरवरी को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। इस तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 220 रन बनाए। टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 29 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने 6वें विकेट के लिए 139 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से Xavier Barlett ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट झटके। वो इस मैच में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मैच को 37 रनों से अपने नाम किया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की। मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के बीच पहला विकेट के लिए 68 रनों की आक्रामक साझेदारी हुई। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से डगमगा गई और उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

हालांकि डेविड वार्नर के अलावा इस मैच में कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। कप्तान मिचेल मार्श ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हो गए। टिम डेविड ने 19 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41* रनों की आक्रामक पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शैफर्ड और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट अकील हुसैन ने हासिल किया। भले ही तीसरे टी20 को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया हो लेकिन तीन मैच की टी20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता।

Advertisement