दो साल बाद वेस्टइंडीज़ की टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज़ बना पाया सिर्फ 2 रन, मुश्किल में टीम

Advertisement

westindies vs england ( image source: twitter)

इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। वेस्टइंडीज़ दौरे पर इंग्लैंड टीम को 3 टेस्ट 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट किंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण का सामना नहीं कर पाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट गंवा दिए हैं।

इसके साथ ही 2 साल बाद वेस्टइंडीज़ की टीम में शामिल करे गए बल्लेबाज़ डेरेन ब्रावो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दो साल बाद ब्रावो को टीम में बुलाया था वापस

westindies cricket team( image source: twitter)

वेस्टइंडीज़ की टीम मौजूदा समय में सबसे कमजोर टीम आंकी जा रही है। वेस्टइंडीज़ टीम को भारतीय टीम ने भारत दौरे पर करारी शिकस्त दी थी। इससे पहले से ही ये टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के बाहर रहने से जूझ रही है।

बल्लेबाज़ी टीम की सबसे बड़ी समस्यया है। इसलिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेरेन ब्रावो को टीम में वापस बुलाया गया था।

ब्रावो ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था। दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले ब्रावो ने 5 गेंदों में 2 रन बनाए। बेन स्टोक्स की गेंद पर वह एलबीडब्लू आउट हुए।

एंडरसन और स्टोक्स के आगे वेस्टइंडीज़ पस्त

इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने इंडीज़ टीम को अपनी गेंदबाज़ी से बैकफुट पर धकेल दिया। एंडरसन ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

बेन स्टोक्स ने 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोइन अली को एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं।

Advertisement