अभी से ही अगले साल IPL ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं सूर्यकुमार यादव!

आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही मुंबई इंडियंस।

Advertisement

Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस सीजन सिर्फ चार जीत के साथ मुंबई इंडियंस की पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही। इस सीजन अपनी टीम के खराब अभियान को देखने के बाद टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भरोसा जताया है कि अगले साल मुंबई इंडियंस छठा आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ही मैच खेले, लेकिन उन सभी मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। जहां एक उंगली की चोट के कारण सूर्या शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे, वहीं सीजन के अंत में लगी एक और चोट ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जाहिर तौर पर सूर्यकुमार टीम के इस परिणाम से दुखी हैं, और वह अगले सीजन में MI को फिर से ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं।

अगले आईपीएल सीजन को लेकर सूर्या ने दिया बड़ा बयान

इस बीच मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव अगले आईपीएल सीजन को लेकर कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “हमें किसी भी तरह से छठी ट्रॉफी उठानी है। यह निराशाजनक रहा कि हम इस साल ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन 2023 में हम छठी आईपीएल ट्रॉफी जरूर अपने नाम करेंगे।”

यहां देखिए सूर्यकुमार यादव का वो वीडियो

वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर सूर्या ने कहा कि, “वह (डेवाल्ड ब्रेविस) सेट-अप के लिए नए हैं, इसलिए उन्हें सब कुछ समझाना होगा। वे उसे समझा रहे हैं कि उस ट्रॉफी को उठाने के लिए क्या करना पड़ता है, जो काफी अच्छी बात है।” सूर्यकुमार यादव फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इस बीच,उम्मीद यह भी की जा रही है कि अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस टीम के हित को देखते हुए कुछ कठिन फैसले ले सकती है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम लगातार पिछले दो सीजन से प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पा रही है। इस सीजन रोहित शर्मा और इशान किशन फॉर्म में नहीं दिखे, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। वहीं टीम के सबसे अहम खिलाड़ी कायरन पोलार्ड भी पूरे सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

Advertisement