जानें भगवान शिव से प्रेरित नए Varanasi Cricket Stadium की विशेषताएं क्या हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें भगवान शिव से प्रेरित नए Varanasi Cricket Stadium की विशेषताएं क्या हैं?

स्टेडियम की निर्माण लागत 451 करोड़ रूपए बताई जा रही है। 

Varanasi cricket stadium (Image Credit- Twitter)
Varanasi cricket stadium (Image Credit- Twitter)

आज 23 सितंबर, शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के गंजरी में बन रहे नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। बता दें कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बन रहे इस स्टेडियम की थीम भगवान शिव से प्रेरित है।

साथ ही बता दें कि स्टेडियम के निर्माण की लागत 451 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसमें 121 करोड़ रुपए की जमीन व 330 करोड़ रुपए की निर्माण लागत शामिल है। तो वहीं स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 30 हजार है जिसे भविष्य में 40 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।

Varanasi Cricket Stadium की खासियत

बता दें कि इस स्टेडियम में कुल 9 प्रैक्टिस पिच होंगी, तो वहीं ग्राउंड में वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम होगा। साथ ही स्टेडियम के साउथ पवेलियन में वीवीआईपी और वीआईपी जोन होंगे, जिसमें काॅरपोरेट बाॅक्स के साथ लाउंज व डाइन इन की सुविधा भी मौजूद होगी।

इसके अलावा स्टेडियम की थीम भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें धर्म नगरी काशी की धरोहरों को समेटने का प्रयास किया गया है। बता दें कि स्टेडियम के गुंबद को डमरू के आकार का बनाया जा रहा है। साथ ही दर्शकों के बैठने की जगह गंगा घाट की तरह बनाई जा रही है, तो स्टेडियम की फ्लड लाइट को भगवान शिव के त्रिशूल का आकार दिया गया है।

इसके अलावा स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर बेलपत्थर की एक प्रतिमा होगी, जो भगवान शिव की आस्था को दर्शाने का काम करती हुई नजर आएगी, जब फैंस स्टेडियम में आएंगे। इसके अलाला स्टेडियम में मौजूद हर एक चीज दर्शकों को काशी के ऐतिहासिक धरोहर के रूबरू करवाती हुई नजर आने वाली है। तो वहीं स्टेडियम को लेकर भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर कर भी इस स्टेडियम के बारे में और जानकारी दी हैं।

देखें ये वीडियो

 

close whatsapp