ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित ने भी अब आखिरकार उनको लेकर कह दी यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित ने भी अब आखिरकार उनको लेकर कह दी यह बात

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 238 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

 

Image Credit-Getty Images
Image Credit-Getty Images

भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में भी जारी रखा और मेहमान टीम को 238 रनों से मात दी। पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसमें उन्होंने 10 चौकों और 4 छक्कों के साथ 92 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने श्रीलंका के गेंदबाजों को टक्कर दी और तूफानी पारी खेली।

ऋषभ पंत ने केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। बांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने इस प्रदर्शन से कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले पंत ने मोहाली में आयोजित पहले टेस्ट में भी 96 रनों की तेज पारी खेली थी, उन्होंने अपनी दोनों शानदार पारियों से सभी को प्रभावित किया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी आक्रामक पारी से काफी प्रभावित हुए और उनकी जमकर तारीफ की। हिटमैन ने पंत का समर्थन करते हुए कहा कि वह उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करने की आजादी देना चाहते हैं।

“हम जानते हैं वह कैसे बल्लेबाजी करता है”- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा “हम सब जानते हैं वह कैसे बल्लेबाजी करता है और हम एक टीम के रूप में उसे खुलकर खेलने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं। हालांकि हमने उसको समझाया है कि उनको मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा “वह हर दिन बेहतर होता जा रहा है, कई बार आप परेशान हो जाते हैं कि उन्होंने इस तरह का शॉट क्यों खेला लेकिन हमे उसे उसी तरह स्वीकार करना होगा जिस तरह वह बल्लेबज्जी करता है।”

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 30 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1920 रन बनाये हैं। इसके अलावा बांए हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में नाबाद 89 रनों की पारी भी शामिल हैं उस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक जीत दर्ज की थी।

close whatsapp