वह खुद को कोस रहा था- गाबा टेस्ट में आऊट होने पर क्या था शुभमन गिल का रिएक्शन?

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर जीत हासिल की थी।

Advertisement

Shubman Gill. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2020-21 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले को याद किया और बताया कि जब ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 91 पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे थे तो वो खुद से काफी नाराज थे। बता दें, ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था और भारत ने इस टेस्ट मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीतने के लिए 328 रन चाहिए थे। ओपनर शुभमन गिल ने इस अहम मुकाबले की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 91 रन बनाए थे जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए थे।

हम दोनों इस मैच को जीतने को लेकर बात कर रहे थे: ऋषभ पंत

पंत ने बताया कि दूसरी पारी शुरू होने से पहले उनके और गिल के बीच में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि हमें मुकाबले को ड्रॉ नहीं करना बल्कि उसे जीतना है। जब गिल नाथन लियोन की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे थे तब वो खुद से काफी निराश और दुखी थे। हालांकि ऋषभ पंत ने उन्हें बाद में बड़े आराम से समझाया था कि उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

हाल ही में वूट में रिलीज हुई ‘बंदो में था दम’ डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ऋषभ पंत ने कहा कि, ‘हम दोनों आपस में यही बात कर रहे थे कि हमें इस मुकाबले को ड्रॉ नहीं करना बल्कि जीतना है। गिल ने शुरुआत काफी अच्छी की थी और उन्होंने मैदान के हर तरफ कुछ आकर्षक शॉट्स खेले थे।

मुझे काफी खुशी थी कि जो हमारे बीच में बात हुई थी गिल वैसा ही खेल रहे थे। हमारे दिमाग में बस एक ही चीज थी कि चाहे कुछ हो जाए यह मुकाबला हमें जीतना है। लेकिन जब गिल आउट हुए और पवेलियन लौटे तो वो खुद पर काफी नाराज हुए थे और कह रहे थे कि, ‘ये मैंने क्या कर दिया।

गाबा टेस्ट में गिल और पंत ने की थी शानदार बल्लेबाजी

ये टेस्ट मुकाबला उन मुकाबलों में दर्ज किया जाएगा जिनमें भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी दिन में 328 रन बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखा रही थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस मुकाबलों को भारत अपने नाम करेगा। ऋषभ पंत ने भी इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी और विनिंग शॉट मारा था।

गिल ने इस मुकाबले में ओपनिंग की थी और 48वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया था। उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। उनका कैच स्टीव स्मिथ ने स्लिप में पकड़ा था। जहां एक तरफ गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी थी वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत ने 138 गेंदों में 89 रन की नाबाद पारी खेल भारत को ना ही सिर्फ इस मुकाबले में जीत दर्ज करवाई थी बल्कि इस सीरीज को भी टीम ने 2-1 से जीता था। पंत के इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था।

Advertisement