आखिर क्या है भारत की टी-20 विश्व कप टीम की औसत आयु? जाने पिछले संस्करणों से कितना हुआ बदलाव

2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में एक युवा भारतीय टीम ने धोनी के नेतृत्व में इस ट्रॉफी को जीता था जिसकी औसत आयु केवल 23.6 वर्ष थी।

Advertisement

Team India (Image Source: BCCI)

16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने वाली है। तमाम टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। लगभग सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है।

Advertisement
Advertisement

भारत के भी 15 सदस्यीय दल की घोषणा हो चुकी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है जबकि उप-कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया है। तमाम भारतीय प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी टीम दूसरी बार इस प्रारूप के वर्ल्ड कप को अपने नाम करें। बता दें, ICC टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सत्र 2007 में खेला गया था और इस सत्र को भारत ने अपने नाम किया था।महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर इस कप को हासिल किया था।

साल 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में एक युवा भारतीय टीम ने धोनी के नेतृत्व में इस ट्रॉफी को जीता था जिसकी औसत आयु केवल 23.6 वर्ष थी।

आगामी टूर्नामेंट में भारत के 2 बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र मिलाकर 68 वर्ष है और अनुभवी दिनेश कार्तिक (37) टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक है। स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की उम्र को मिलाकर 68 वर्ष है। औसत आयु पिछले साल के टूर्नामेंट से बढ़ गई है जो 28.9 वर्ष थी।

ये रही भारत की प्रत्येक टी-20 वर्ल्ड कप टीम की औसत उम्र:

साल संयुक्त उम्र औसत उम्र
2007 355 23.6
2009 364 24.2
2010 388 25.8
2012 421 28
2014 403 26.8
2016 454 (16 खिलाड़ी) 28.3
2021 434 28.9
2022 452 30.2

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए:

रोहित शर्मा (35 साल), केएल राहुल (30 साल), विराट कोहली (33 साल), सूर्यकुमार यादव (32 साल), दीपक हुड्डा (27 साल), ऋषभ पंत (24 साल), दिनेश कार्तिक (37 साल), हार्दिक पांड्या (28 साल), रविचंद्रन अश्विन (36 साल), युजवेंद्र चहल (36 साल), अक्षर पटेल (28 साल), जसप्रीत बुमराह (28 साल), भुवनेश्वर कुमार (32 साल), हर्षल पटेल (31 साल), अर्शदीप सिंह (23 साल)।

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रही है, इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलेगी और फिर वो इस मुख्य टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।

Advertisement