एशिया कप 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट को लेकर सभी जानकारी यहां जानिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: टूर्नामेंट के फॉर्मेट को लेकर सभी जानकारी यहां जानिए

टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह एशिया कप इस साल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Team India. (Photo Source: Twitter)
Team India. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है और प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए इस साल छह टीमें भिड़ेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने सीधे ग्रुप चरणों के लिए क्वालीफाई किया जबकि चार टीमें कुवैत, हांगकांग, यूएई और सिंगापुर ने शेष छठे स्थान के लिए लड़ाई लड़ी। क्वालीफायर मुकाबले भी हाल ही में समाप्त हुए और हांगकांग की टीम ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।

गौरतलब है कि छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। इसके बाद ग्रुप ए फिक्सचर में अगले दिन (28 अगस्त) को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा।

कैसा रहेगा एशिया कप में इस बार का फॉर्मेट?

प्रारूप की बात करें तो, तीन टीमें अपने समूह के सदस्यों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर चार स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-4 चरणों में चार टीमों को राउंड रोबिन तरीके से तीन मैच खेलने होंगे और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो 11 सितंबर को खेला जाएगा।

2018 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी इसी फॉर्मेट का पालन किया गया था और भारत फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीतने में सफल रहा था।

तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

अगर एशिया कप के फॉर्मेट को ध्यान से देखें तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच 28 अगस्त को होगा। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारत और पाक के बीच दूसरा मुकाबला सुपर-4 में भी देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान अन्य देशों की तुलना में काफी मजबूत लग रही है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि खिताबी जंग भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगी।

close whatsapp