अचानक कहां गायब हो गए टीम इंडिया के स्पिनर राहुल चाहर?

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया से खेले थे राहुल चाहर।

Advertisement

Rahul Chahar. (Photo Source: Twitter/BCCI)

स्पिनर राहुल चाहर को टीम इंडिया से डेब्यू किए काफी समय बीत चुका है, लेकिन वो भारतीय टीम में अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाए जो उन्होंने आईपीएल में छोड़ी थी। वहीं अब वो टीम इंडिया से गायब हैं, दूर-दूर तक उनका नाम चयन में नहीं आया आता है।

Advertisement
Advertisement

स्पिनर राहुल चाहर ने कब किया था डेब्यू?

स्पिनर राहुल चाहर ने टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में साल 2019 में डेब्यू किया था, जहां उनका ये डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। वहीं वनडे में उनका डेब्यू साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला।

स्पिनर राहुल चाहर की वापसी मुश्किल है शायद

*टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया से खेले थे राहुल चाहर।
*उसके बाद उन्हें किसी भी सीरीज में नहीं दिया गया मौक।
*लंका के खिलाफ राहुल ने किया था वनडे डेब्यू, जिसके बाद नहीं खेला कोई वनडे मैच।
*कुलदीप, चहल और रवि ने पहले से कर रखी है टीम में अपनी जगह पक्की।

हाल ही में स्पिनर राहुल चाहर ने एक पोस्ट किया था साझा

IPL में भी नहीं छोड़ पाए अपनी छाप

दूसरी ओर राहुल काफी समय से मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें पंजाब ने खरीदा था। लेकिन इस टीम में आते है राहुल वो प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसे लिए वो जाने जाते, साथ ही कई मैचों में वो संघर्ष करते हुए नजर आए।

कहां से खेलता है ये खिलाड़ी अपना घरेलू क्रिकेट?

राहुल चाहर अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से खेलते हैं, वैसे को वो आगरा के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने शुरूआत से ही राजस्थान में रहकर अपना घरेलू क्रिकेट खेला है।

Advertisement