Asia Cup 2023: अगर बारिश के कारण फाइनल हुआ रद्द तो कौन बनेगा विजेता, यहां समझिए पूरा समीकरण

फाइनल वाले दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

IND vs SL (ACC Official Website)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया, लेकिन इससे फाइनल मुकाबले पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस टूर्नामेंट में बारिश ने लगभग सुपर-4 के सभी मुकाबलों में खलल डाला है। फाइनल के दिन भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

ऐसे में अगर फाइनल वाले दिन भी बारिश हो जाती है और मुकाबला बारिश से धूल जाता है तो एशिया कप की ट्रॉफी किसे मिलेगी। ये बड़ा सवाल आपके मन में जरूर उठ रहा होगा। तो इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं।

बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 17 सितंबर को कोलंबो में बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है। 80 प्रतिशत बारिश के आसार है और 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश फाइनल वाले दिन पूरी तरह से बाधा डालेगी।

क्या होगा अगर फाइनल मैच बारिश से धूल गया?

अब अगर बारिश हो जाती है तो नतीजा कैसे निकलेगा। बता दें कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो एशिया कप की ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर कर दी जाएगी और दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। पहले भी बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल का नतीजा इसी तरह निकाला गया है।

भारतीय टीम की बात करें तो उसे सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इससे टीम के मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ते हुए अच्छे संकेत दिए हैं। वहीं विराट कोहली पहले ही टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी जबरदस्त फॉर्म में है। श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उसने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

 

Advertisement