PSL 2023: बाबर और आमिर के बीच चल रहे विवाद को लेकर वसीम अकरम ने दी अपनी प्रतिक्रिया

मोहम्मद आमिर ने बयान दिया था कि वो चाहें पाकिस्तान के रन मशीन को गेंदबाजी करें या निचले कर्म के खिलाड़ी को उनके लिए दोनों बराबर है।

Advertisement

PSL 2023 (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर और बाबर आजम के बीच चल रही भिड़ंत को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच में काफी गरमागर्मी देखने को मिली थी।

Advertisement
Advertisement

मोहम्मद आमिर ने यह भी बयान दिया था कि वो चाहें पाकिस्तान के रन मशीन को गेंदबाजी करें या निचले कर्म के खिलाड़ी को उनके लिए दोनों बराबर है। इस बयान के बाद उनका पाकिस्तान टीम में भी वापसी करने का सपना लगभग खत्म हो चुका है।

हाल ही में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स ने इस सत्र का अपना दूसरा मुकाबला खेला। मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन भेज दिया। तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी के टॉप आर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। हालांकि पेशावर ने जबरदस्त वापसी की और कराची किंग्स को 24 रन से मात दी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर का साथ देते हुए बड़ा बयान दिया है।

मैं मोहम्मद आमिर का पूरी तरह से समर्थन करता हूं: वसीम अकरम

अरब न्यूज के मुताबिक वसीम अकरम ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमारे हाथ में काफी समय है। आपको थोड़ी बहुत लड़ाई देखनी चाहिए। एक गेंदबाज के रूप में आमिर जो कुछ भी कह रहे हैं उसके लिए मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं।’

वसीम अकरम ने आगे कहा कि, ‘ मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले के दौरान आप क्यों बल्लेबाज के पास जाकर हाथ मिला रहे हैं या उनके गले मिल रहे हैं? आप मैच से पहले या बाद में यह सब कर सकते हैं। खेल को प्रोफेशनल तरीके से खेले और यही PSL की खूबसूरती है।’

मोहम्मद आमिर ने अभी तक PSL के इस सत्र में 6 मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं। वो अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। भले ही उनकी टीम ने अभी तक 8 मुकाबलों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की हो लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखेंगे।

Advertisement