संकट में हैं हर्षल पटेल का करियर, अचानक हो गए वो टीम इंडिया से गायब!

हर्षल पटेल ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेली थी टी-20 सीरीज।

Advertisement

Harshal Patel. (Photo Source: BCCI)

IPL ने कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले हैं, जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी है। जिन्होंने लीग में शानदार प्रदर्शन कर सीधे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी को अब भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और ये ही अब पटेल के लिए खतरे की घंटी है।

Advertisement
Advertisement

हर्षल पटेल का कैसा रहा है अब तक टीम इंडिया के लिए करियर?

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम इंडिया से अभी तक सिर्फ एक ही प्रारूप खेलने का मौका मिला है, वो प्रारूप टी-20 क्रिकेट है। पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 29 विकेट आए हैं।

क्या हर्षल पटेल ने टीम इंडिया से खेल लिया अपना आखिरी मैच?

*हर्षल पटेल ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेली थी टी-20 सीरीज।
*इस मैच में भी पटेल ने 4 ओवर में दे डाले थे 40 से ही ज्यादा रन।
*उसके बाद पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया।
*युवा खिलाड़ियों के आगे 32 साल के हर्षल की वापसी लग रही है मुश्किल।

हाल ही में रणजी क्रिकेट खेलने चले गए थे हर्षल पटेल

तेज गेंदबाज छुट्टियां मनाने गया था कुछ दिनों पहले

टीम इंडिया के पास पहले से है युवा तेज गेंदबाज

दूसरी ओर टीम इंडिया में इस समय युवा तेज गेंदबाजों की भरमार है, जहां सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और शिवम मावी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में 32 साल के हर्षल पटेल के लिए टीम इंडिया में वापसी करना काफी ज्यादा ही मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement