एलन बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की मांग, जल्द हटे डेविड वार्नर के ऊपर से लीडरशिप बैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलन बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की मांग, जल्द हटे डेविड वार्नर के ऊपर से लीडरशिप बैन

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने स्टीवन स्मिथ के ऊपर 2 साल का लीडरशिप बैन और वॉर्नर के ऊपर जिंदगी भर का लीडरशिप बैन लगाया था।

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

डेविड वार्नर ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वो ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य ओपनर बल्लेबाज रहे हैं। इस समय डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मुकाबले जिताए हैं।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से मांग की है कि डेविड वार्नर के ऊपर से जल्द से जल्द लीडरशिप बैन को हटा दिया जाए। बता दें, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 2018 में केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर कांड के बाद 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से खेलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने स्टीव स्मिथ के ऊपर 2 साल का लीडरशिप बैन लगाया था और वार्नर के ऊपर जिंदगी भर का। यानी चाहे कोई भी मुकाबला हो डेविड वार्नर जिंदगी भर के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान नियुक्त नहीं किए जा सकते हैं।

एलन बॉर्डर ने CA से की मांग

हालांकि अब डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का साथ मिल गया है और उन्होंने CA से मांग की है कि वार्नर के ऊपर से लीडरशिप बैन को हटा दिया जाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी CA से अपील की थी कि अब वार्नर के ऊपर से लीडरशिप बैन को हटा देना चाहिए। बॉर्डर ने अपने हालिया बयान में कहा है कि खिलाड़ी ने अपनी सजा पूरी कर ली है और अब उनके ऊपर से इस बैन को हटा देना चाहिए।

द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन को बॉर्डर ने कहा कि, ‘यह पहली जगह में एक कठोर दंड था लेकिन ठीक है इसके आगे बढ़ते हैं। उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है। मुझे पता है कि हर दूसरी टीम वही कर रही है जिसके लिए हम पकड़े गए थे। अगर सब कप्तान अपना हाथ अपने दिल में रखें और कहें कि हमने यह काम नहीं किया है तो इसका मतलब वह साफ-साफ झूठ बोल रहे हैं। जो बैन इन खिलाड़ियों ने झेला है वो काफी कठोर था।

गेंद को खरोंचने से गेंद रिवर्स स्विंग होती है: एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर का मानना है कि गेंद को हाथ से खरोंचने में कोई गलती नहीं है। उनका मानना है कि क्रिकेट में नेचुरल गेंद टेंपरिंग की अनुमति दे देनी चाहिए क्योंकि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है और जो पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है उसमें भी गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।

बॉर्डर ने आगे कहा कि, ‘अगर आप गेंद को हाथ में लेते हैं और उसे खरोचना शुरू करते हैं तो थोड़े समय बाद गेंद रिवर्स स्विंग होने लगती है। इसमें क्या गलत है? यह कोई गलत सोच नहीं है क्योंकि सपाटा विकेट में आपको गेंदबाजी करने के लिए कुछ तो चाहिए। वरना बड़ा स्कोर बनता रहेगा और गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी।

close whatsapp