KKR और शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं मिस्टर 360 AB de Villiers की वाइफ, क्रिकेटर ने किया खुद किया बड़ा खुलासा

22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल

Advertisement

AB de Villiers (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी वाइफ दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम के मालिक शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। साथ ही आईपीएल से पहले डिविलियर्स ने आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स का कहना है कि इस साल आरसीबी आईपीएल ट्राॅफी भी जीत सकती है।

एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट के एक कार्यक्रम जिसका नाम क्रिकेट इनसाइडर्स था। इस शो पर डिविलियर्स ने अपने आईपीएल के दिनों को याद करते हुए कहा- मेरे जियो सिनेमा पर काफी मस्ते करते हुए वीडियो हैं। इसके बारे में मैंने अपनी पत्नी को बताया।

उसने मुझे बताया कि एक बार आरसीबी और केकेआर के बीच मैच था, और मैं आरसीबी का खिलाड़ी था, लेकिन उसने उस समय केकेआर को सपोर्ट किया। उसने मुझसे कहा है कि शाहरुख खान उनके पसंदीदा लोगों में से एक हैं। यह कुछ ऐसा था, जो मैंने उन दिनों सीखा था।

तो वहीं आगे डिविलियर्स ने आरसीबी को लेकर कहा- आरसीबी एक ऐसी टीम लग रही है और जो इसे (आईपीएल) जीत सकती है। लेकिन क्रिकेट खेल अजीब हैं, अप्रत्याशित है, इसलिए आपको धैर्य रखना होगा। महिला टीम ने इस सूखे को खत्म कर दिया है।

तो इस हिसाब से हम आशा कर सकते हैं कि हम इस साल और मजूबत होंगे। आरसीबी अपने बेस्ट प्रदर्शन करती है, हमने तीन फाइनल हारे हैं। उम्मीद है कि जो विरासत सीनियर खिलाड़ी छोड़ गए हैं, उसे यह टीम आगे ले जाएगी।

Advertisement