जब तक राहुल त्रिपाठी क्रीज पर रहेंगे, रन अपने आप बनते रहेंगे: रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब तक राहुल त्रिपाठी क्रीज पर रहेंगे, रन अपने आप बनते रहेंगे: रवि शास्त्री

आयरलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा।

The time with KKR was special: Rahul Tripathi (Photo Source: IPL/BCCI)
The time with KKR was special: Rahul Tripathi (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। शास्त्री के मुताबिक, जब राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद होंगे तब वो स्कोरबोर्ड को आराम से आगे बढ़ाते रहेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 37.5 के औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया था जिसके बाद तमाम प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने उनके चयन को लेकर कई सवाल उठाए थे। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया है।

राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाई थी

त्रिपाठी ने इस सीजन में SRH के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। ESPN क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘ जब भी त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद होते हैं वो एक तरफ से लगातार रन बनाते रहते हैं और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहते हैं। उनको पता रहता है कि कब उन्हें आराम से एक और दो रन लेकर मुकाबले को आगे बढ़ाना है और कब लंबे-लंबे छक्के जड़ना है।

उनको इससे मतलब नहीं होता कि सामने कौन सी टीम है या कौन सा गेंदबाज है वो सिर्फ अपना स्वाभाविक गेम खेलते हैं। नंबर-3 पर खेलने वाले बल्लेबाजों को ऐसा ही होना चाहिए। चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में किसी पर भी रहम नहीं खाई थी। उनका स्ट्राइक रेट तेज गेंदबाजों के सामने 165 का था, वहीं स्पिनरों के सामने 145 का था।

भारतीय टीम से बुलावा आना किसी सपने का सच होने जैसा है: राहुल त्रिपाठी

जब राहुल त्रिपाठी को पता चला कि उन्हें भारतीय टीम से पहली बार खेलने का मौका मिल रहा है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वो पिछले कई संस्करणों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और सभी लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें भारतीय टीम से खेलते हुए देखा जाएगा।

भारतीय टीम में चयन होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने कहा कि, मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा था जब मुझे पहली बार भारतीय टीम से खेलने का बुलावा आया। मुझे काफी खुशी है कि चयनकर्ताओं ने और सभी लोगों ने मेरे ऊपर भरोसा किया और मुझे ये मौका दिया। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और मुझे इसका फल मिला है। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर पाऊं।

अगर IPL की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 76 मुकाबलों में 27.66 के औसत और 140.8 के स्ट्राइक रेट से 1,798 रन बनाए हैं। आयरलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा।

close whatsapp