दक्षिण अफ्रीका में भारत को झटका देने वाले लुंगिसानी को लग चूका है पहले भारत में झटका
अद्यतन - जनवरी 20, 2018 8:21 अपराह्न
भारत को दक्षिण अफ़्रीका में तेज गेंदबाज लुंगिसानी एनगीडी अपने पहले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया लुंगिसानी ने पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ – साथ 6 विकेट लेकर भारत को हार तक पहुंचा दिया. लुंगिसानी को दक्षिण अफ्रीका मे पहली बार टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया जिसमें लुंगिसानी ने भारत को जबरदस्त झटका दिया मगर 3 साल पहले लुंगिसानी को भारत में भी एक जोर का झटका लग चुका है.
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में लुंगिसानी ने डेव्यू करते ही महान बल्लेबाजों का विकेट लिया सबसे पहले भारतीय टीम के टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा को उसने अपनी बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्सन कर रन आउट किया वहीं उन्होंने गेंदबाजी की तो पहली पारी में सिर्फ पार्थिव पटेल का विकेट लिया और सबसे ज्यादा अहम विकेट उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का लिया जिसमे उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
लेकिन सबसे अहम बात यह है कि लुंगिसानी को भारत में 2015 में एक बड़ा झटका लगा था लुंगिसानी एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे छात्र भी रहे हैं और साल 2015 में वह यूनिवर्सिटी लेवल के क्रिकेट खेलने के लिए भारत आए थे उस दौरान देहरादून में लूंगी साहनी को एक बड़े अटैक का सामना करना पड़ा लेकिन वह अटैक लूंगी सनी को सेहत संबंधित था.
प्रिटोरिया विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के क्रिकेट क्लब की टीम मैनेजर बैलेंचे कंड्री ने लुंगिसानी के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में उनके साथ एक बहुत ही हैरान और दुखद घटना घटी थी उनका कहना था जब वह हिमालय के नीचे वाले पहाड़ियों पर थे तब लुंगिसानी और हम सभी में सबसे लंबे थे और उन्हें सोना बहुत पसंद था वह घर के बाहर घूमना पसंद करते थे और जब वह पहाड़ और घाटियों के मजे करने जा रहे थे तभी लुंगिसानी को कुछ ऐसा हुआ कि उनकी हालत अचानक बिगड़ गई ऐसा लगा कि वह मरने वाले हैं वह काफी अजीब हरकत करने लगे थे उन्हें काफी घबराहट भी होने लगी थी जिसके बाद वह बस के फ्लोर पर गिर गया लेकिन कुछ देर बाद उनकी हालत सामान्य हो गई