शाहीन अफरीदी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों को रन बनाने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहिए – गौतम गंभीर

जब आप सिर्फ बचने के लिए देखते हैं, तो आपके लिए समस्यायें काफी बढ़ जाती हैं - शाहीन अफरीदी

Advertisement

Shaheen Afridi (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और इसको लेकर सभी टीम अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। जिसमें सभी की नजरें इस ऐतिहासिक ट्राफी को अपने कब्जे में लेने की होगी। वहीं भारतीय टीम को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जिसमें टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेलना है।

Advertisement
Advertisement

इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को एक अहम सलाह दी है। दरअसल पिछले काफी समय से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे, जो अब आगामी मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। जिसमें वह भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकते हैं।

साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी के शुरुआती स्पेल के चलते भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर ने अपने एक दिए बयान में यह साफ कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके खिलाफ बचाव के साथ खेलने की जगह पर रन बनाने की रणनीति को अपनाना चाहिए।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, जब आप शाहीन अफरीदी को लेकर बात करते हैं तो आपको खुद को बचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि आप रन बनाने की सोच के साथ खेलें। क्योंकि जैसे ही आप बचने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं, तो आपके लिए चीजें काफी कठिन हो जाती हैं और टी-20 फॉर्मेट में आप इस सोच के साथ नहीं खेल सकते हैं।

भारत के पास ऊपरी क्रम में शानदार खिलाड़ी हैं – गौतम गंभीर

शाहीन अफरीदी ने आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था, जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को अफरीदी ने काफी सस्ते में उस मुकाबले में पवेलियन लौटा दिया था। वहीं मैच में अपने तीसरे विकेट के तौर पर उन्होंने विराट कोहली को शिकार बनाया था।

गंभीर ने आगे कहा कि, मैं जानता हूं कि वह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने की सोच रखनी चाहिए, जिससे दबाव सामने वाले पक्ष पर भी दिखाई दे। भारतीय टीम का ऊपरी क्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है, जहां पर टीम को किसी भी तरह की चिंता करने की कोी जरूरत नहीं है।

Advertisement