जब सूर्यकुमार यादव ने अपने शॉट्स खेलने शुरू किए, मैं डगआउट की ओर देखने लगा: विराट कोहली
जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 48 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
अद्यतन - Sep 26, 2022 2:14 pm

25 सितंबर को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली।
बता दें, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट 4 ओवर के भीतर ही 30 रन पर गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 1 रन और टीम के कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए।
मैंने बस यह सोच लिया था कि गंदी गेंदों को मुझे बाउंड्री के पार पहुंचाना है: विराट कोहली
इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कोई भी गलती ना करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के ऊपर से पूरी तरह से दबाव हटा दिया। बता दें, इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की। जहां एक तरफ यादव ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 48 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
मुकाबले के बाद अनुभवी कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान विराट कोहली ने बताया कि उन्हें डगआउट से क्या महत्वपूर्ण संदेश मिला था। कोहली ने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘जब सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू किए तब मैंने डगआउट की ओर देखा।
🗨️🗨️ I am enjoying my process at the moment: @imVkohli
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/7JlLTyDj6y
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मुझसे यही कहा कि आप ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहें क्योंकि सूर्या काफी अच्छी तरह से गेंदों को खेल रहा है। हमें बस एक अच्छी साझेदारी बनानी थी और मैंने अपने अनुभव के साथ बल्लेबाजी की। मैंने बस यह सोच लिया था कि गंदी गेंदों को मुझे बाउंड्री के पार पहुंचाना है और अच्छी गेंदों पर 1 और 2 रन लेने है।’
भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम
सूर्यकुमार को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया। कोहली और यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी और हार्दिक पांड्या ने 1 गेंद रहते इस मुकाबले को जीत लिया। अक्षर पटेल ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड अपने नाम किया। पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा मुकाबला अपने नाम किया।