‘जब उमरान ने प्रदर्शन किया, तो आप लोगों ने श्रेय लिया। लेकिन इस साल..’- ब्रायन लारा एंड कंपनी को लेकर बोला पूर्व SRH खिलाड़ी
उमरान मलिक ने इस साल आईपीएल में कुल 7 मैच खेले हैं।
अद्यतन - मई 18, 2023 7:40 अपराह्न

आईपीएल के जारी 16वें सीजन के प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बाहर हो चुकी है। तो वहीं इस वक्त फ्रेंचाइजी 12 मैच बाद 8 अंक लिए पाॅइंट टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है। हालांकि, मार्करम एंड कंपनी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का मजा किरकिरा कर सकती है, अगर उसने यहां 18 मई को होने वाले मैच में बैंगलोर को हरा दिया तो।
दूसरी तरफ टीम ने इस सीजन प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा परिवर्तन किए हैं कि पूछो मत। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने पिछले सीजन टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक को ज्यादातर मैचों से बाहर रखा।
गौरतलब है कि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरूआती कुछ मैचों की प्लेइंग इलेवन से उमरान मलिक को दूर रखा था, और जब उन्होंने वापसी की तो वे उतने प्रभावी नहीं दिखे। बता दें कि आईपीएल 2023 में खेले गए 7 मैचों में उमरान ने कुल पांच विकेट निकाले।
तो वहीं मलिक के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय और सनराइजर्स हैदराबाद ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने फ्रेंचाइजी के कोच ब्राइन लारा और मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगाई है। पठान मानना है कि मलिक के प्रदर्शन न कर पाने के पीछे SRH का मैनेजमेंट जिम्मेवार है।
पठान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हैदराबाद बनाम बैंगलोर मैच से पहले ईएसपीएन क्रिकेइंफो पर बातचीत करते हुए यूसुफ पठान ने कहा- पिछले साल उमरान मलिक ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था और आप सभी ने इसका श्रेय लिया। लेकिन इस साल उन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत थी। लेकिन क्या उसे वह मिला? क्या उसका सही इस्तेमाल हुआ? वह एक युवा गेंदबाज है, वह भारत का भविष्य है।
पठान ने आगे कहा- उसने जब भी भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला है तो उस समय वह अपने रंग में नजर आया है। आपने (SRH मैनेजमेंट) उसका सही इस्तेमाल नहीं किया और यही बात टीम के अन्य कई खिलाड़ियों के लिए कही जा सकती है।