जब विराट को लगता है कि उनकी कप्तानी खतरे में हैं वो पद को छोड़ देते हैं- संजय मांजरेकर

विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

Advertisement

Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के लिए 15 जनवरी का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिसने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि उनके साथियों को भी हैरान कर दिया। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कोहली ने कप्तानी से हटने का ऐलान कर दिया।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वह पहले ही टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से ठीक पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था। विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने इस कप्तानी के छोड़ने के फैसले के बारे जानकारी दी। उनके इस फैसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है।

संजय मांजरेकर का विराट कोहली को लेकर सन्सनीखेज बयान

संजय मांजरेकर ने कोहली के इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कोहली को जब भी अपनी कप्तानी पर खतरे का एहसास होता है वह उसे छोड़ देते हैं। ESPN Cricinfo से बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा कि, “बहुत ही कम समय में उन्होंने टी-20 की कप्तानी और आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी। यह फैसला भी हैरान करने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन दिलचस्प यह है कि इन तीनों महत्वपूर्ण पदों को उन्होंने बहुत ही जल्दी छोड़ा है। मुझे लगता है कोहली किसी भी तरह अपनी कप्तानी बनाए रखने की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें कोई हटा न सके। जब भी उसे लगता है कि कप्तानी खतरे में है, तो वह छोड़ देता है।”

ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 की टेस्ट सीरीज के दौरान धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टेस्ट कप्तान बने थे। जब वो टीम के कप्तान बने थे तब भारत टेस्ट क्रिकेट में सातवें पायदान पर था उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनाया। साथ ही में उनकी कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा था।

Advertisement