जाने अंतिम बार कब टीम इंडिया अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में हुई थी क्लीनस्वीप? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने अंतिम बार कब टीम इंडिया अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में हुई थी क्लीनस्वीप?

दक्षिण अफ्रीका ने 2000 में टीम इंडिया को 2-0 से मात दी थी।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट को उन्होंने 113 रनों से अपने नाम किया।

अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। न्यूजीलैंड टीम इस टेस्ट मैच को भी जीतकर टीम इंडिया को क्लीनस्वीप करना चाहेगी। कीवी टीम की बात की जाए तो उनके सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और अगर उन्हें इंडिया को क्लीनस्वीप करना है तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी बेहतरीन गेंदबाजी और जबरदस्त बल्लेबाजी करनी होगी।

लेकिन क्या आपको पता है कि अंतिम बार टीम इंडिया को उनके घर में किस टीम ने क्लीनस्वीप किया था? वो टीम के दक्षिण अफ्रीका जिन्होंने 2000 में टीम इंडिया को 2-0 से मात दी थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और उन्हें चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हार झेलने के बावजूद टीम इंडिया की ओर से सचिन तेंदुलकर ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया था। सचिन तेंदुलकर ने पहले टेस्ट मैच में 97 रन बनाए थे जबकि तीन महत्वपूर्ण विकेट भी झटके थे।

दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला गया था जिस पर टीम इंडिया ने एक पारी और 71 रनों से हार झेली थी। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 479 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी की।

जवाब में टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 102 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। Boje को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मैच में 85 रन बनाए और 7 विकेट झटके।

close whatsapp
माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी WTC में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार ऑल-आउट होने वाली टीमें- घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट- महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?